Maharajganj

No Helmet No Petrol:- वाहन चालक की सुरक्षा और दुर्घटनाओ पर होगा कंट्रोल,जनपद मे'नो हेलमेट नो पेट्रोल

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सड़क दुर्घटनाओ और यातायात नियमो को लेकर जनपद मे नई पहल की गयी है।अब पेट्रोल पम्पो पर बाइक चालको को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिल सकेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह ने यातायात माह  के दृष्टिगत सभी दो पहिया चालकों से वाहन चलाते समय तथा पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेते समय हेलमेट का प्रयोग करने का अनुरोध किया है। वाहन चालकों से अपेक्षा है कि बिना हेलमेट लगाये वाहन न चलायें। उन्होंने जनपद में समस्त पेट्रोल-पम्प धारकों को निर्देशित किया है कि दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें पेट्रोल देते समय हेलमेट की अवश्य जांच करें तथा बिना हेलमेट तेल न दें। अपने पेट्रोल पम्पों पर “No Helmet No Petrol" की फ्लेक्सी बनाकर चस्पा करें तथा सड़क सुरक्षा महोत्सव हेतु जागरूक करें। इस हेतु पैम्फलेट बनाकर वितरित करें।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज